ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले सप्ताह एडीलेड में देर रात शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे और उठाने पर भी नहीं उठे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। वहीं एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।
पहले रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था कि मैक्सवेल को अस्पताल क्यों ले जाना पड़ा लेकिन सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वह बेहोश हो गए थे और रास्ते में ही होश में आये।
यह घटना उस समय की है जब मैक्सवेल एक कान्सर्ट में थे।
रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया ,‘‘ शो के दौरान मैक्सवेल की भीड़ में कई लोगों के साथ तस्वीरें आई। उसके बाद वह और उनके दोस्त स्टेज के पीछे जाकर शराब पीने और गाने लगे। फिर दूसरे दोस्त भी कमरे में आये।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ इसी दौरान मैक्सवेल बेहोश हो गए और उठाने पर भी नहीं उठे। फिर एम्बुलैंस बुलाई गई और मैक्सवेल को जहां तक याद है कि वह अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही उठे।’’
उन्हें थोड़ी देर बार ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अब टीम के साथ हैं।