Breaking News

Glenn Maxwell ने जड़ दिए 201 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बने रन मशीन…

ऑस्ट्रेलिया बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसी बेहतरीन और शानदार पारी खेली की हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। इस पारी के जरिए उन्होंने यह साबित किया कि अकेले  किले को फतह करने का क्या अर्थ होता है। 7 नवंबर को मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट हिस्ट्री की सबसे ऐतिहासिक और विश्वसनीय पारी खेली है जिसे क्रिकेट फैंस जीवन भर याद रखेंगे।
 
ग्लेन मैक्सवैल जब मैदान में उतरे को पैर में जकड़न की परेशानी से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने इस मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर शतकीय पार्टनरशिप भी की, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने हाथ से गंवा चुके मैच में भी अफगानिस्तान को तीन विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छठी जीत हासिल कर वर्ल्डकप सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है।
 
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली बार दोहरा शतक जड़ा है। अफगानिस्तान की हार के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी कमजोर हुआ है। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार दो मैच हारे थे, जिसके बाद अफगानिस्तान को दमदार तरह से हराकर वापसी की है।
 
अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) ने दोहरा शतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैक्सवेल ने कमिंस (68 गेंद में नाबाद 12) के साथ आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूट साझेदारी की जो एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अंतिम तीन विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी में मैक्सवेल के दबदबे का अंदाजा इससे लगता है कि उनका योगदान इसमें 179 रन का रहा। मैक्सवेल ने मुजीब उर रहमान पर लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।
 
– इस मैच में अफगानिस्तान ने नॉटआउट 201 रन बनाए। वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ शेन वॉटसन ने 185 रनों की नॉटआउस पारी खेली थी जो किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर था।
 
– ग्लेन मैक्सवेल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा है। ऐसा करने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है। 
 
– ग्लेन मैक्सवेल नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जोड़ने वाले पहले खिलाड़ी है। उनसे पहले वर्ष 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ किसी नॉन ओपनर द्वारा बनाया गया हाईएस्ट स्कोर 194 नॉट आउट का था। 
 
– वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जोड़ने वाली इंग्लैंड मैक्सवेल दुनिया के तीसरे बल्लेबाज है। क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल कारनामा कर चुके हैं।
 
– ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की परी और पेट कमेंट्स के बीच हुई पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। वनडे में सात विकेट या उसे काम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी दोनों ने बनाया है। इससे पहले यह पार्टनरशिप का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 2015 में जोस बटलर और आदिल रशीद ने 177 रनों का बनाया था।
 
– मैक्सवेल का पहला दोहरा शतक 128 गेंद में बना है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ इशान किशन अपना दोहरा शतक 126 गेंद में बना चुके हैं जो सबसे तेज है।
 
– वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गिरने के बाद 200 दो रन बनाए हैं जो एक दिवसीय पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 196 रन 2007 में बनाए थे।
 
– अफगानिस्तान के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 292 रन चेस किए हैं जो वनडे वर्ल्ड कप में टीम का सबसे सर्वोच्च प्रदर्शन है।
 
– आठवीं विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और पेट का मेंस के बीच 202 रनों की ना बाद साझेदारी हुई है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 179 रन निकले हैं। पैट कमिंस ने 68 गेंद में 12 रन बनाएं।

Loading

Back
Messenger