Breaking News

गोवा ने कर्नाटक को ड्रॉ पर रोका; केरल, झारखंड जीते

गोवा के बल्लेबाजों ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में शुक्रवार को खेल के चौथे दिन कर्नाटक को जीत दर्ज करने से रोक दिया।
गोवा ने दिन की शुरुआत पहली पारी में  आठ विकेट पर 321 रन से शुरू की। कप्तान दर्शन मिसल (95) ने 172 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाकर कर्नाटक के गेंदबाजों को परेशान किया। वह पांच रन से शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने लक्ष्य गर्ग (38) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। मिसल आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे।

पहली पारी में सात विकेट पर 603 रन बनाने वाले कर्नाटक ने गोवा को फॉलोऑन दिया लेकिन घरेलू मैदान पर उसके बल्लेबाज तीन विकेट पर 150 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे।
इस मैच से कर्नाटक को तीन जबकि गोवा को एक अंक मिला।
थुंबा में ग्रुप के दूसरे मैच में केरल ने जीत के लिए मिले 126 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।  सलामी बल्लेबाज पी राहुल ने 58 गेंद में 66 रन की आक्रामक पारी खेलने के साथ रोहन कुनुमल (27 गेंद में 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर टीम के लिए छह अंक पक्के किये।
ग्रुप के एक अन्य मैच में जमशेदपुर में जमशेदपुर ने सेना को नौ विकेट से हराया।

Loading

Back
Messenger