लीग्स कप (Leagues Cup) के 16वें राउंड मैच में इंटर मियामी ने डलास को पेनल्टी पर 5-3 से मात दी। इस मैच से मेसी (Lionel Messi) ने साबित कर दिया है कि वो वास्तव में रिलय GOAT हैं। दरअसल, मेसी ने फ्री-किक में गोल करके अपनी टीम का स्कोर 4-4 कर दिया और फिर शूटआउट में भी उन्होंने गोल दागा।
पूरे यूरोप ने लियोनेल मेसी को उनके करियर के वर्षों में बार्सिलोना के लिए कई बार मुश्किल परिस्थियों में गोल किए हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को भी हुआ जहां मेसी ने डलास के 4 गोल थे और इंटर मियामी के 3 पर जब गेम के आखिरी मिनटों में मियामी को एक फ्री-किक मिली तो मेसी ने इस सुनहरे मौके का भरपूर फायदा उठाया और फिर गोल दाग दिया।
जिसके बाद इंटर मियामी और डलास 4-4 की बराबरी पर थे। मेसी अक्सर अपने विशिष्ट फुटबॉल करियर में कुछ सबसे शानदार फ्री-किक स्कोर करने के लिए जाने जाते हैं।
HE DID IT AGAIN. 🤯
LEO MESSI. FREE KICK. EQUALIZER. 4-4. pic.twitter.com/Yh1TXFDENH
— Major League Soccer (@MLS) August 7, 2023
मेसी ने छठे मिनट में इंटर मियामी के लिए स्कोरिंग की शुरूआत की थी। आखिरी समय में उन्होंने टीम के लिए गोल करके दोनों टीमों के स्कोर को बराबर करने का काम किया। इस दौरान मेसी ने चाहा होगा कि मैच को हैट्रिक के साथ खत्म किया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
लेकिन पेनल्टी शूटाआउट में मेसी की इच्छा पूरी हो गई। पेनल्टी शूटाउट में मैच 5-3 के स्कोर के साथ जीतने के साथ इंटर मियामी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।