Breaking News

जी तृषा ने रचा इतिहास, महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं

मलेशिया में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। जिसे भारत ने 150 रन से जीत लिया। वहीं महिला टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। इस मैच में भारतीय टीम की ओपनर गोंगाडी तृषा ने अपनी शतकीय पारी से इतिहास रच दिया है। जो आजतक महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ था। 
गोंगाडी तृषा ने अपना पहला शतक लगाया। इसके अलावा वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने ये कारनामा 17.6 ओवर में किया। मैसी मैसेरा ने गोंगाडी तृषा को गेंद फेंकी। ये एक गुड लेंथ डिलीवरी थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई। तृषा ने बैकफुट पर जाकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ डिफेंसिव पुश खेला और सिंगल लिया। तृषा ने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 
गोंगाडी तृषा ने इस खास पल का भरपूर आनंद लिया। अपनी टीम की तालियों का स्वागत किया और अपनी साथी खिलाड़ी को गले लगाते हुए मुस्कुराई। स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की। 
तृषा ने पहले विकेट के लिए कमलिनी गुनालन के साथ 147 रन की साझेदारी की। कमलिनी 42 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद उन्होंने सानिका चालके के साथ 61 रन जोड़े। सानिका 20 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुईं। गोंगाडी तृषा ने इस मैच में 186.44 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों में 110 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। 

Loading

Back
Messenger