Breaking News

Cricket Fans के लिए खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल हो सकते हैं पांच मैच, जानें कैसे

दुनिया भर के खेल प्रेमी भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार करते हैं। ऐसे खेल प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मैच होने की संभावना है। अब आप आर्श्चय में होने की यह कैसे संभव है। अब हम आपको यही बताने जा रहे हैं। दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच 15 अक्टूबर (रविवार) को होने की संभावना है। 
 

इसे भी पढ़ें: World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने किया सीधा क्वालिफाई, अब इन टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालीफायर मैच

खराब राजनयिक संबंधों के चलते दोनों देश फिलहाल सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही आपस में मैच खेलते हैं। लेकिन जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो कमाल का नजारा होता है। सबसे पहले एशिया कप 2023 में दोनों टीमें भिड़ेंगी। एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है, हालांकि आयोजन स्थल और कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है। आयोजन स्थल को लेकर अभी विवाद है। पहले मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन अब यह उससे छीन गया है। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें 6 टीमें शामिल होंगी. ये टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल होंगी। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल के होने की उम्मीद है। 
 

इसे भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से

ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने ग्रुप की बाकी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-फोर चरण में राउंड-रॉबिन प्रारूप के तहत 4 टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में पहुंचेंगी और इनके बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप मैच के अलावा दोनों टीमें सुपर फोर में भिड़ेंगी क्योंकि इसकी संभावना काफी ज्यादा है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का फाइनल भी हो सकता है। कुल मिलाकर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच हो सकते हैं।
फिर वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच होगा। अगर दोनों टीमें उस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करती हैं तो दोनों टीमें सेमीफाइनल/फाइनल मैच में भी भिड़ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप और वर्ल्ड कप मिलाकर पांच मैच हो सकती हैं। 

Loading

Back
Messenger