Breaking News

World Cup 2023 में विराट कोहली के खेल को लेकर आया Greg Chappel का बड़ा बयान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
 
आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर ग्रैग चैपल ने कहा कि विराट कोहली आईसीसी के इस टूर्नामेंट में बड़े रन बनाएंगे। इस वर्ष पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान वो टीम के लिए प्रभावी खेल दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली खेल को मुक्त मानसिकता के साथ देखें तो वो इस दौरान शानदार प्रदर्शन कर सकते है।
 
सचिन तेंदुलकर का किस्सा किया याद
इस दौरान ग्रैग चैपल ने सचिन तेंदुलकर का किस्सा भी याद किया। उन्होंने कहा कि मैं जब भारत का कोच था तो एक दिन सचिन तेंदुलकर ने मुझे फोन किया। उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई। जब वह मेरे कमरे में आये तो पहला सवाल उन्होंने पूछा, “समय के साथ बल्लेबाजी और अधिक कठिन क्यों हो जाती है? मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि समय के साथ आप बहुत कुछ सीखते हैं और कई जानकारियों को अपने सबकॉन्शियस माइंड में संभाल कर रखते हैं। उन्होंने कहा कि एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के रूप में जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा बना रहा है, आपको बस गेंद को देखना और हिट करना होता है। ऐसे खिलाड़ी को प्रतिष्ठा की, दबाव की या प्रतिष्ठा की, दबाव की या अपेक्षाओं की चिंता नहीं है। हालांकि समय के साथ चीजों में बदलाव आता है।
 
अनुभव के साथ खिलाड़ी को पता होता है कि गेंदबाज कैसी गेंद डालेगा। देश खिलाड़ी से जीत की कितनी अधिक उम्मीद रखता है। यह सारी जानकारी आपके दिमाग में है और समस्याएँ पैदा कर सकती है। विरोधी खिलाड़ियों को भी सारी जानकारी होती है इसलिए वो भी आसानी से तैयारी कर सकते है। ऐसी स्थिति में खिलाड़ी को मानसिक रूप से तैयार रहना होगा और मुक्त दिमाग से ऐसा करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि यदि आप खुद को मानसिक रूप से मुक्त करने में सक्षम हैं, तो आप उसी तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं जैसे आपने अपने करियर की शुरुआत में की थी और खेल को नियंत्रित कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वर्ल्ड टी20 में विराट यही करने में सफल रहे थे।

Loading

Back
Messenger