गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। इंजर्ड लियाम लिविंगस्टोन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह सिकंदर रजा को मौका मिला है। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस में भी एक बदलाव हुआ है। डेविड मिलर की जगह केन विलियमसन को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पांचवें स्थान पर है। जबकि पंजाब की टीम सातवें नंबर पर हैं। मेजबान गुजरात की निगाहें सीजन में तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी, जबकि पंजाब किंग्स दूसरी जीत की तलाश में है। पंजाब की टीम अपने दो मैच हार चुकी है जबकि महज एक मैच में उसे जीत नसीब हुई है।
वहीं गुजरात ने अपने दोनों होम मैच जीते हैं। ऐसे में पंजाब पर दबाव होगा, क्योंकि मेजबान टीम अपने होम ग्राउंड की परिस्थितियों से वाकिफ है। पंजाब किंग्स को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो गुजरात को हराना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस– रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।