Breaking News

IPL 2023: गेंदबाजों के कमाल से गुजरात का धमाल, शुभमन गिल की भी शानदार पारी, पंजाब को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस में शानदार वापसी करते हुए पंजाब किंग्स को 6 विकेट विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाई थी। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। गुजरात की ओर से शुभ्मन गिल ने शानदार पारी खेली। शुभ्मन गिल ने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने 19 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ खास कमाल नहीं कर सके। पिछले मैच में कोलकाता से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस ने आज के मुकाबले में शानदार वापसी की है। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस के 6 अंक हो गए हैं। वहीं पंजाब की यह चार मैचों में दूसरी हार है।
 

इसे भी पढ़ें: न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी पर SC ने ललित मोदी को लगाई फटकार, बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश

 

इसे भी पढ़ें: न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी पर SC ने ललित मोदी को लगाई फटकार, बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश

पंजाब किंग्स की टीम शुरुआती झटकों और गत गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की शानदार गेंदबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आठ विकेट 153 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (08) और युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह धमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गये। मैथ्यू शॉर्ट 36 रन (24 गेंद, छह चौके, एक छक्का) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में वापसी करने वाले अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने 18 रन देकर दो विकेट झटके। मोहम्मद शमी (44 रन देकर एक विकेट) ने पहले ही ओवर में सफलता दिलायी। राशिद खान, जोश लिटिल और अल्जारी जोसफ को भी एक एक विकेट मिला। पंजाब किंग्स ने अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोड़कर चार विकेट गंवाये जिसमें से दो खिलाड़ी 20वें ओवर में रन आउट हुए। इस स्कोर में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 25 जबकि सैम करन और शाहरूख खान ने 22-22 रन का योगदान दिया। पारी की दूसरी गेंद पर पंजाब किंग्स ने पहला विकेट गंवा दिया। प्रभसिमरन खाता भी नहीं खोल सके और शमी की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में आसान सा कैच देकर आउट हुए। शॉर्ट ने क्रीज पर आते ही लगातार दो चौके जड़ दिये। धवन ने दूसरे ओवर में दो चौके जड़कर अपने इरादे दिखाये और फिर अगले ही ओवर में शॉर्ट ने शमी पर कवर्स और मिडऑफ में लगातार चौके लगाये। लेकिन धवन की बड़ी पारी खेलने की उम्मीद लिटिल ने तोड़ दी। 
 

इसे भी पढ़ें: Sanju Samson के बाद Ravichandran Ashwin पर भी लगा जुर्माना, आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

इस गेंदबाज की गुडलेंथ गेंद को मिडऑन पर खेलने के प्रयास में वह जोसफ को कैच दे बैठे, इस तरह गुजरात ने बड़ा विकेट हासिल किया। धवन के विकेट गिरने की खुशी कप्तान हार्दिक पंड्या ने तालियां बजाकर जाहिर की। दो विकेट गिरने के बावजूद शॉर्ट ने रन गति पर इसका असर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर डीप मिडविकेट पर पारी का पहला छक्का जड़ा जिससे पावरप्ले में पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था। लेग स्पिनर राशिद ने अपने पहले ही ओवर में खूबसूरत गुगली से शॉर्ट की 36 रन (छह चौके, एक छक्का) की पारी समाप्त की जिससे मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया। जितेश शर्मा (25 रन) और भानुका राजपक्षे (20 रन) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े लेकिन कभी भी आक्रामक नहीं दिखे। पावरप्ले के बाद पंजाब किंग्स की रन गति में काफी तेजी से गिरावट आने लगी और फिर मोहित गेंदबाजी करने उतरे जिन्होंने अपना अंतिम आईपीएल मैच 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। मोहित ने अपने दूसरे ओवर में जितेश का विकेट झटक लिया जो रिव्यू के बाद पवेलियन पहुंचे। पंजाब किंग्स ने 15.2 ओवर में 100 रन पूरे किये और इसी ओवर में सैम करन ने पारी का दूसरा छक्का राशिद खान की गेंद को मिडविकेट पर पहुंचाकर जड़ा। 

Loading

Back
Messenger