CWG 2026 की मेजबानी की अटकलों को गुजरात सरकार ने नकारा, कहा- हमारा लक्ष्य 2036 का ओलंपिक

राष्ट्रमंडल खेल 2026 की मेजाबनी से ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया हट गया है, जिसके बाद इसके नए आयोजन स्थल को लेकर चर्चाएं होने लगी है। ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन ना होने के बाद इसके नए आयोजन स्थल को लेकर चर्चाएं की जा रही थी। संभावना जताई गई थी कि गुजरात इसकी मेजबानी को ले सकता है।
मगर अब गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को स्पष्ट किया कि 2026 में अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी अधिकार हासिल करना है। अधिकारियों ने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि आस्ट्रेलिया के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हटने के बाद गुजरात सरकार अहमदाबाद में इन खेलों के आयोजन करने पर विचार कर रही हैं।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या राज्य सरकार 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल करने पर विचार कर रही, तो उन्होंने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि उन्हें ऐसे किसी कदम की जानकारी नहीं है। खेल विभाग के उप सचिव यूए पटेल ने भी इस तरह की रिपोर्टों का खंडन किया और कहा कि उनका ध्यान 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने पर है। पटेल ने कहा,‘‘ हमारा ध्यान अभी 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी अधिकार हासिल करने पर है। राष्ट्रमंडल खेल 2026 की मेजबानी करने के लिए हमारी तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया इंकार
ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य में इसका आयोजन होना था मगर इसके अनुमानित खर्चे काफी अधिक हो गए थे, जिसके कारण विक्टोरिया ने इसकी मेजबानी करने से इंकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सरकार बीते साल से ही राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने के लिए सहमत हो चुकी थी। मगर अब उनकी सरकार इसकी मेजबानी करने के लिए तैयार नहीं है। इन खेलों के आयोजन को लेकर शुरुआत में दो अरब 60 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का बजट तय किया गया था मगर इसकी लागत लगभग सात अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक पहुंच गई है। ऐसे में ये बजट से काफी अधिक महंगा साबित हो गया है।