Breaking News

IPL 2024: GT स्क्वॉड में BR Sharath, राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए तनुष कोटियन

आईपीएल 2024 की शुरुआत शुक्रवार से चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबले से होगी। इसी दिन दो टीमों गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में एक-एक बदलाव हुए हैं। जहां गुजरात में विकेटकीपर रॉबिन मिंज की जगह बीआर शरत शामिल हुए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स में एडम जम्पा की जगह तनुष कोटियन जुड़े हैं। 
बता दें कि, रॉबिन मिंज को GT ने आईपीएल नीलामी में 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इसी महीने की शुरुआत में उनका एक्सीडेंट हो गया था। उनकी सुपरबाइक कंट्रोल से बाहर हो गई थी और वो इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए हैं। इसी कारण मिंज आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरत टीम में शामिल हुए हैं। शरत ने अब तक 20 टी20 खेले हैं जिनमें उन्होंने 43 लिस्ट ए और 20 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। 
इसके साथ ही राजस्थान ने लेग स्पिनर एडम जम्पा की जगह तनुष कोटियन को टीम में शामिल किया है। बता दें कि, हाल ही में रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई की जीत में तनुष का अहम योगदान था। उन्हें भी राजस्थान ने 20 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है। तनुष ने मुंबई के लिए 23 टी20, 26 फर्स्ट क्लास और 19 लिस्ट ए मैच खेले हैं।

Loading

Back
Messenger