Breaking News

Hangzhou Asian Games : पहले दिन इन पांच इवेंट्स में भारतीय टीम आजमाएगी किस्मत

हांगझोउ। होंगझोऊ एशियाई खेल आधिकारिक तौर पर 23 सितंबर से शुरू होंगे। इससे पहले 22 सितंबर को भी कुछ खास खेलों का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष भारत की ओर से कुल 655 खिलाड़ियों का दल एशियाई खेलों में हिस्सा लेने पहुंचा है।
 
हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत का 22 सितंबर (शुक्रवार) का कार्यक्रम इस प्रकार है। नौकायन: पुरुष एकल स्कल (एम1एक्स) सेमीफ़ाइनल- बलराज पंवार टेबल टेनिस: पुरुष प्रारंभिक चरण – ग्रुप एफ – भारत बनाम यमन, भारत बनाम सिंगापुर। 
 
महिला प्रारंभिक चरण – ग्रुप एफ – भारत बनाम सिंगापुर वॉलीबॉल: पुरुष क्रॉस मैच – भारत बनाम चीनी ताइपे पुरुष मॉडर्न पेंटाथलॉन: व्यक्तिगत तलवारबाजी बोनस राउंड – मयंक वैभव चाफेकर पाल नौकायन: पुरुष विंडसर्फिंग – आईक्यू फोइलl-जेरोम कुमार सावरीमुथु पुरुष स्किफ़ – 49 ईआर-केसी गणपति-वरुण ठक्कर महिला स्किफ – 49 ईआरएफएक्स-हर्षिता तोमर-शीतल वर्मा मिश्रित डिंगी – 470-सुधांशु शेखर-प्रीति कोंगारा लड़कों की डिंगी -आईएलसीए4- अध्वेत मेनन लड़कियों की डिंगी – आईएलसीए4- नेहा ठाकुर पुरुष काइट – आईकेए फॉर्मूला काइट – चित्रेश ताथा महिला एकल डिंगी – आईएलसीए6-नेत्रा कुमानन मिश्रित मल्टीहल – नाकरा 17-सिद्धेश्वर इंदर डोइफोडे-राम्या सरवनन पुरुष विंडसर्फर – आरएस: एक्स-एबाद अली पुरुष डिंगी -आईएलसीए7-विष्णु सरवनन महिला विंडसर्फर – आरएस: एक्स-ईश्वरीय गणेश।

Loading

Back
Messenger