Breaking News

विराट कोहली की अनुपस्थिति पर हरभजन सिंह का बयान, कहा- ‘क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता’

भारत ने विशाखापट्टनम में जीत दर्ज कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी अभी भी नहीं हो सकी है। तीसरे मुकाबले से पहले भी कोहली की वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस पर कटाक्ष किया है। 

भारतीय टीम ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हैदराबाद टेस्ट मैच गंवा दिया था। जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों के दम पर ही जीता गया। वहीं अब तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है कि क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता है। विराट कोहली नहीं है तो भी युवा टीम जीती है। 

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि, ये अच्छी टीम है, उम्मीद करता हूं। रोहित और श्रेयस के बल्ले से रन आएं। विराट कोहली वापसी करेंगे या नहीं, लेकिन इस टीम ने दिखाया है कि क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकती है। विराट होते तो भी जीतते, नहीं हैं तो भी जीते। तो देखिए टीम के लिए समय है कि इस जीत से अब आगे की तरफ रास्ता तय करना है। उम्मीद है कि विराट कोहली भी वापिस आएंगे और अगर नहीं आते हैं तो इसी टीम को आगे चलाना है, युवाओं को आगे चलाना है। 

हैदराबाद में मिली हार का बदला टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में इंग्लिश टीम को 106 रनों के अंतर से जीत दर्ज ली है। रोहित शर्मा एंड कंपनी अब राजकोट में 15 फरवरी से तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करेगी। हालंकि, आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। 

Loading

Back
Messenger