Breaking News

हार्दिक पांड्या ने तोड़ा विराट कोहली और कपिल देव का रिकॉर्ड, अपने नाम किया ये करिश्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने एक करिश्माई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, पांड्या बतौर भारतीय कप्तान विंडीज के खिलाफ एक वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ दिया है। 
 
हार्दिक पांड्या के नाम करिश्माई रिकॉर्ड 
 
बता दें कि, त्रिनिदाद में खेले गए आखिरी वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने 5 छक्के जड़े। वे इस मैच में कप्तानी निभा रहे थे और बतौर कप्तान किसी भी खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में इतने छक्के अभी तक नहीं जड़े हैं। हार्दिक से पहले ये कारनामा विराट कोहली के नाम दर्ज था। उन्होंने 2017 में एक वनडे मैच में विंडीज के खिलाफ 4 छक्के जड़े थे। जबकि कपिल देव और शिखर धवन ने 3-3 छक्के लगाए। कपिल देव ने 1983 और धवन ने 2022 में ये रिकॉर्ड बनाया था। 
पांड्या तीसरे वनडे मैच में विंडीज के खिलाफ नंबर पांच पर उतरे। जहां उन्होंने 24 गेंदों में 12 रन बनाए थे। फिर आखिर में उन्होंने पारी में रफ्तार पकड़ी और 52 गेंदों में 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा Six
5 छक्के- हार्दिक पांड्या (2023*)
4 छक्के- विराट कोहली (2017)
3 छक्के- कपिल देव (1983)
3 छक्के- शिखर धवन (2022) 

Loading

Back
Messenger