Breaking News

MS Dhoni के सामने Hardik Pandya नहीं कर सके कोई कमाल, कैप्टन कूल के दिमाग के आगे नहीं चली कोई चाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 मई को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रन से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। इस सीजन में गुजरात जायंट्स का चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये पहला मुकाबला था मगर चेपॉक में जीतने का सपना गुजरात साकार नहीं कर सकी।
 
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चेपॉक में चेन्नई को हराना काफी मुश्किल काम है। वहीं ये मुकाबला अपने आप में काफी खास था क्योंकि इस मुकाबले में गुरु और चेले की रणनीति का जमकर जिक्र हो रहा था। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की चर्चा हो रही थी वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी की चर्चा भी हो रही थी। दोनों ही दमदार कप्तान है।
 
क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए टकटकी लगाए बैठे थे। मैच में दोनों की कप्तानी को गुरु और चेली की कप्तानी कहकर जिक्र किया जा रहा था। खास बात रही की इस मुकाबले में चेले की नहीं चली और गुरु ने मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाने में सफलता हासिल की।
 
धोनी ने हार्दिक को फंसाया
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति से नहीं बच सके। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा जाल बुना की खुद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इससे बच नहीं सके। हार्दिक पांड्या को महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसे ही जाल बुनकर फंसाया। इससे साबित हुआ की महेंद्र सिंह धोनी के दिमाग के आगे किसी की नहीं चलती है।
 
दरअसल मैच में हार्दिक पांड्या सिर्फ आठ रन बनाकर महेश तिक्षणा की गेंद पर जडेजा द्वारा कैच आउट हुए। हार्दिक जिस गेंद पर पवेलियन लौटे उससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने फील्डिंग पोजीशन में बदलाव किया था, जिसका शिकार कप्तान हार्दिक पांड्या बन गए। धोनी ने गुजरात के कप्तान के लिए ऑफ साइड में खिलाड़ियों को लगाया। धोनी ने हार्दिक को चलता करने के लिए गेंदबाजों को भी खास हिदायत दी थी जिसकी बौदलत हार्दिक को ऐसी गेंद फेंकी की हार्दिक खेल नहीं पा रहे थे। हार्दिक को ऐसी गेंद मिली की उनका खेल सकता संभव नहीं हुआ। 
 
 वहीं जिस गेंद पर हार्दिक पांड्या पवेलियन लौटे, उस गेंद पर वो रूम नहीं मिला और हार्दिक सीधे तौर पर गलत टाइमिंग का शिकार हो गए। इसका ये नतीजा हुआ कि गेंद हवा में उड़ी जिसे रविंद्र जडेजा ने प्वाइंट पर आसानी से लपका और हार्दिक को चलता किया। यानी सीधे तौर पर साफ था की हार्दिक को सस्ते में चलता करने कमें माही की शानदार रणनीति काम आई है। महेंद्र सिंह धोनी को ऐसे ही विश्व के बेहतरीन रणनीतिकार और कप्तानों में शामिल नहीं किया जाता है। बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही एक गेंद खेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को कैच लपका था। इस क्वालीफायर मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी एक ही रन बनाकर आउट हो गए थे।
 
शानदार था मैच
रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया। गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया। गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है।  

Loading

Back
Messenger