Breaking News

Independence Day 2024: हार्दिक पंड्या से लेकर श्रीजेश तक ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामानएं, खेल जगत ने इस अंदाज में मनाया आजादी का पर्व

भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर खेल सितारे भी देशभक्ति के रंग में रंग नजर आ रहे हैं। खिलाड़ी भी अलग-अलग माध्यम से जश्न-ए-आजादी को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे। सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश तक ने इस मौके पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दी। विराट कोहली, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 
सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि भारत के लिए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं खेलते। हर भारतीय जो ईमानदारी और निष्ठा से अपना काम करता है वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी है। इसलिए जब आज राष्ट्रगान बजेगा, तो जान लें कि ये आपके लिए है, और मुझे उम्मीद है कि आप भी वैसा ही महसूस करेंगे जैसा मैंने हर बार भारत के लिए खेलने के लिए मैदान में उतरते समय इसे सुनकर किया था। 

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा कि, स्वतंत्रता एक कीमत पर मिलती है। हमारे नायक हर दिन अपने खून से इसकी कीमत चुकाते हैं कभी मत भूलना स्वंतत्रता दिवस की शुभकामानएं। 

इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी पूरे देश को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मेरे लिए देश केलिए खेलना हमेशा सबसे पहले रहेगा। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने लिखा कि, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना आपके दिल को गर्व से भर दे। 

 
 
View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

Loading

Back
Messenger