Breaking News

वापसी के लिये खुद को ‘रिसेट’ करना जरूरी था : Hardik Singh

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा कि अपने कैरियर को लेकर कोताही बरतने के बाद उन्हें वापसी के लिये खुद को नये सिरे से तैयार करना जरूरी था।
खराब फॉर्म के कारण भारतीय हॉकी टीम से बाहर होने के बाद वापसी करने वाले उपकप्तान हार्दिक को मार्च में पांचवें हॉकी इंडिया सालाना पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार मिला।
हार्दिक ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘ इस समय मैं खुश हूं कि दिन प्रतिदिन प्रदर्शन में सुधार आ रहा है और हर सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं 2017 . 18 में अपने कम्फर्ट जोन में चला गया था जिससे खराब खेलने लगा और टीम से बाहर हो गया। मुझे वापसी के लिये खुद को रिसेट करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक खिलाड़ी को रोज कड़ी मेहनत करके अपना शत प्रतिशत हर अभ्यास सत्र में देना होता है। आराम से बाहर निकलकर खुद को चुनौतियां देनी होती है।’’
तोक्यो ओलंपिक में भारत के कांस्य पदक अभियान के सूत्रधारों में से रहे हार्दिक चोट के कारण 2023 विश्व कप से बीच से ही बाहर हो गए।
उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप मेरे लिये खुद को साबित करने का बड़ा मौका था। मैं अच्छा खेल भी रहा था लेकिन फिर चोट लग गई। मैं स्तब्ध था क्योंकि मैं टूर्नामेंट के लिये काफी मेहनत कर रहा था। ओलंपिक के बाद मेरा फोकस विश्व कप पर ही था। मैने बाहर से टीम की हौसलाअफजाई की और सकारात्मक बने रहने की कोशिश की।

Loading

Back
Messenger