Breaking News

Harmanpreet Kaur ने हासिल की खास उपलब्धि, अब तक Virat-Rohit को भी है इंतजार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए अपने करियर के 3000 रन तब पूरे किए जब वो सेमीफाइनल की जंग लड़ते हुए आयरलैंड के खिलाफ मैदान में खेल रही थी।
 
इसी के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विरोट कोहली को भी पछाड़ दिया है। हरमनप्रीत कौर ने टी20 फॉर्मेट में कुल 150 मुकाबले खेल लिए है। जबकि विराट और रोहित शर्मा दोनों ही हरमनप्रीत से काफी पीछे है।
 
हासिल की एक और उपलब्धि
इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने एक और उपलब्धि भी हासिल की है। हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही अपना 13वां रन लिया उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने करियर के 3000 रन भी पूरे कर लिए। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली हरमनप्रीत तीसरी भारतीय खिलाड़ी और पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनी है। इनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ये कारनामा कर सके है।
 
वहीं अगर महिला खिलाड़ियों की बात करें तो इस उपलब्धि हो हासिल करने वाली वो चौथी महिला खिलाड़ी बन गई है। उनसे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर भी टी20 में 3000 रन बना चुकी है। बता दें कि न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स टी20 में 3820 रन बना चुकी है। जबकि मेग लेनिंग ने 3346, स्टेफनी टेलर ने 3166 और हरमनप्रीत कौर ने 3006 रन बनाए है।
 
150 मुकाबले खेलने वाली खिलाड़ी बनी
इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। टी20 इंटरनेशनल खेलने में भी हरमनप्रीत अव्वल है। टी20 इंटरनेशनल में 150 मुकाबले खेलने वाली हरमनप्रीत दुनिया की पहली खिलाड़ी है। उनसे पहसे ये कारनामा कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है। आयरलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत का 150 वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था। उनसे पीछे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है जिन्होंने 148 टी20 अंतर्राष्टीय मुकाबले खेले है।

Loading

Back
Messenger