Breaking News

WPL 2023 में Mumbai Indians ने लगाया जीत का चौका, Harmanpreet Kaur MS Dhoni के खास रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंची

मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। महिला प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में मुंबई ने यूपी को आठ विकेट से मात दी है। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चौथा मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने 13 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स की टीम को आठ विकेट से मात दी। यूपी वॉरियर्स ने 160 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मुंबई ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीताया। उन्होंने 33 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ नताली साइवर ने दिया, जिन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। दोनं ने शानदार खेल दिखाते हुए 106 रन की पार्टनरशिप तीसरे विकेट के लिए की।

हरमनप्रीत कौर की इस शानदार पारी की बदौलत जहां टीम को जीत मिली है। वहीं उन्होंने नया मुकाम भी हासिल कर लिया है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग की पहली कप्तान बनी हैं, जिन्होंने लगातार चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। इससे पहले आईपीएल में सिर्फ चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही ये कारनामा कर सके थे। महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब हरमनप्रीत कौर भी लगातार चार मुकाबले जीतने वाले कप्तानों की खास सूची में शामिल हो गई है। आईपीएल में लगातार चार मुकाबलों में जीत का परचम लहराने वाली धोनी पहले कप्तान थे, जिनके बाद ये उपलब्धि हरमनप्रीत कौर हासिल कर सकी है। 

किस्मत ने बचाया विकेट
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच 12 मार्च को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का विकेट तब भी नहीं गिरा जब गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी। उनकी किस्मत थी कि स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद भी वो आउट नहीं हो सकी क्योंकि बेल्स स्टंप्स से नीचे ही नहीं गिरे। ये घटना 11वें ओवर की है, जब यूपी की अंजली ने हरमन को ऐसी गेंद फेंकी जिसे वो खेल नहीं सकी। ये गेंद स्टंप्स पर लगी, जिसके बाद यूपी की टीम को लगा की हरमन आउट हो गई मगर बेल्स नीचे नहीं गिरे थे तो हरमन का विकेट नहीं गिरा। क्रिकेट के इतिहास में कभी कभी घटने वाली घटनाओं में ही इस विकेट का ना गिरना भी शामिल है। 

Loading

Back
Messenger