Breaking News

Hashim Amla ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कहा

सर्रे। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया।
चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की।
सर्रे ने ट्वीट किया ,‘‘ हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है। सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Root ने कहा कि भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव हमें विश्व कप का बचाव करने में मदद करेगा

अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिये 18672 रन बनाये। वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में ओवल पर नाबाद 311 रन बनाये थे।
अब अमला दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे।

Loading

Back
Messenger