Breaking News

WPL 2023 में हेली मैथ्यूज ने रचा इतिहास, IPL में जो रिकॉर्ड चौथे सीजन में बना उसे लीग के पहले सीजन में बना डाला

मुंबई में महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन जारी है। मुंबई इंडियंस की टीम इस टूर्नामेंट में अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखे हुए है। पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम को 143 रनों से मात देने वाली मुंबई ने अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को बी नौ विकेट से मात दी है। इस मुकाबले की स्टार खिलाड़ी रहीं कैरेबियाई प्लेयर हेली मैथ्यूज, जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ ही गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन कर खुद को शानदार ऑलराउंडर साबित किया है।
 
ब्रेबॉर्न स्टेडियमें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हेली ऑफ स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 28 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाने में सफल रही। इसके बाद बैंगलोर से मिले 156 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए हैली ने बल्ले से भी धमाल मचा दिया। ओपनिंग करने उतरी हैली ने 38 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए और मुंबई को नौ विकेट से मैच जिता दिया।
 
बनाया शानदार रिकॉर्ड
हैली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ना सिर्फ मुंबई इंडियंस मैच जीती बल्कि टीम के लिए उन्होंने रिकॉर्ड भी बना दिया है। एक मैच में किसी खिलाड़ी द्वारा 75 रन से अधिक बनाने और उसी मैच में तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्होंने लीग के पहले ही संस्करण में हासिल कर लिया है। वहीं अगर पुरुष आईपीएल की बात करें तो ये रिकॉर्ड चौथे सीजन में बना था। पुरुष आईपीएल के चौथे सीजन में किंग्ल इलेवन पंजाब के पॉल वल्थाटी ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 75 रन बनाए थे और चार विकेट हासिल किए थे। इस उपलब्धि को हासिल करने वालों में क्रिस गेल, शेन वॉटसन और युवराज सिंह भी शामिल है। इस लिस्ट में अब हेली मैथ्यूज का नाम भी जुड़ गया है।
 
मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज का कहना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई होने की वजह से उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिल रही है। न्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ हमारी टीम में कई सितारे हैं। इससे मुझे शीर्ष क्रम पर खुलकर खेलने की सहूलियत मिल जाती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ सप्ताह वेस्टइंडीज के लिये खेलते हुए मैने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है और बड़े स्कोर बनाये हैं। मैने उसी लय को कायम रखने की कोशिश की। यहां की विकेट दक्षिण अफ्रीका से काफी बेहतर है जिससे बहुत मदद मिली। मेरा आत्मविश्वास भी बढा है।’’ 

Loading

Back
Messenger