IPL 2024: वो चाहे कप्तान रहे या नहीं, उदास नहीं होता… ब्रायन लारा ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे
दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार ब्रायन लारा ने टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि किस तरह से रोहित शर्मा क्रिकेट को हमेशा पहले रखते हैं और बिना उदास हुए या किसी बात को दिल पर लगाए अपनी टीम के लिए खेलते हैं। रोहित शर्मा जिस तरह से आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है। क्योंकि आईपीएल 2024 के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा।
वहीं लारा ने कहा कि, अगर आप रोहित शर्मा को देखेंगे तो आपको लगेगा कि पब्लिक से बहुत अच्छे से कनेक्ट करता है। उसका बचपन आसान नहीं रहा है। वह मुश्किलों से लड़कर आया और लगातार भारत के लिए खेला है। कई बार उसे सिलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया और उसने फिर से अपना रास्ता बनाया। रोहित शर्मा की जो सबसे अच्छी बात है कि वह हर चीज को किनारे करते हुए टीम को पहले रखते हैं, चाहे वह भारतीय टीम हो या फिर मुंबई इंडियंस। वह उसी तरह क्रिकेट खेलते हैं, जिस तरह से क्रिकेट खेला जाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह उदास नहीं होता है या फिर चिड़चिड़ नहीं करता है। वह लीडर है, फिर चाहे वह कप्तान बना रहे या नहीं। कई बार आप ऐसे पॉइंट्स पर पहुंच जाते हैं और ऐसी उम्र में होते हैं, जहां आप लीडर ही रहते हैं। मुझे लगता है कि वह इस रोल को बखूबी निभाते हैं।