Breaking News

BGT 2024-25 में धक्का विवाद के बाद Virat Kohli को लेकर सैम कोंस्टास का हैरतअंगेज खुलासा, जानें क्या कहा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में कई यादगार पल देखने को मिले लेकिन एक घटना लंबे समय तक लोगों के दिल और दिमाग दोनों में रहने वाली है। ये घटना भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का सैम कोंस्टास को धक्का मारना है। कोहली मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान युवा बल्लेबाज कोंस्टास से भिड़ गए थे। इस दौरान कोहली ने सैम को धक्का मारा था, जिसके बाद आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया साथ ही उनके नाम एक डिमैरिट अंक भी दर्ज हुआ।
डेब्यू मैच में कोहली द्वारा कंधा मारने से कोंस्टास हैरान थे क्योंकि वह उन्हें अपना आइडियल मानते हैं। हालांकि, 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अब कोहली को लेकर एक हैरतअंगेज खुलासा किया है। दरअसल सैम ने मैच के बाद कोहली से मुलाकात की जिसके बाद कोहली ने मुलाकात का जादू किया था और सब गिले-शिकवे दूर कर दिए। कोंस्टास ने मेलबर्न में पहला इंटरनेशनल मैच खेलते हुए पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 65 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए थे। 
वहीं सैम ने कोड स्पोर्ट्स से कहा कि, मैच के बाद मैंने उनसे थोड़ी बातचीत की। मैंने उन्हें बताया कि मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बता है। युवा बल्लेबाज ने आगे बताया कि, जब मैं उनके खिलाफ खेला तो मैंने सोचा, वाह विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी मौजदूगी ही कुछ ऐसी थी सभी भारतीय दर्शक का उत्साह अलग लेवल पर था। लोग उनका नाम चिल्ला रहे थे। ये थोड़ा ख्वाब जैसा था। 
कोंस्टास ने आगे कहा कि, विराट बहुत ही विनम्र थे, वह एक प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझे श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि अगर मैं श्रीलंका दौरे पर गया तो अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मेरा पूरा परिवार विराट से प्यार करता है। मैं उन्हें छोटी उम्र में ही अपना आदर्श मानता हूं वह खेल के दिग्गज हैं। 

Loading

Back
Messenger