रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की है। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मगर इस मैच में आरसीबी की जीत के अधिक चर्चा टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर की हो रही है।
दरअसल इस बार फिर से गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद जमकर बहस हुई, जो इतनी अधिक थी की दोनों के बीच सिर्फ हाथापाई होना शेष रह गया था। दोनों ही खिलाड़ियों के इस व्यवहार के बाद उनपर सख्त एक्शन लिया गया है।
मैच के बाद हुआ विवाद
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में जीतने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ रहे थे, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक आपस में भिड़ गए। दोनों के इस व्यवहार के बाद नवीन, विराट और गौतम के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। आईपीएल ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि विराट, गौतम गंभीर दोनों को ही आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 का दोषा पाया गया। वहीं नवीन उल हक को लेवल एक का दोषी पाया गया है। इसके बाद विराट और गौतम गंभीर की 100 फीसदी फीस कटेगी और नवीन की 50 प्रतिशत फीस कटेगी।
ऐसे हुई बहस
दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद तेज बहस हुई थी, जिसे रुकवाने के लिए अन्य खिलाड़ियों को बीच बचाव करने आना पड़ा था। वीडियो में लखनऊ की टीम के अमित मिश्रा, विजय दहिया, केएल राहुल, बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हो रही तीखी बहस को रुकवाने का प्रयास करते नजर आए।
पहले भी भिड़े हैं खिलाड़ी
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़े है। इससे पहले वर्ष 2013 में भी दोनों आईपीएल में भिड़ चुके है। इस दौरान गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे जबकि विराट कोहली बैंगोलर के साथ थे, तब भी दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। दोनों के बीच बहस इतने जबरदस्त थी की उस समय भी हाथापाई की संभावना बन गई थी। हालांकि अन्य खिलाड़ियों को दोनों की लड़ाई रुकवाने के लिए बीच बचाव करना पड़ा था। इसके बाद से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं और दोनों एक दूसरे से कम ही मिलते है। हालांकि इस सीजन में पिछले मुकाबले में आरसीबी को लखनऊ ने मात दी थी जिसके बाद गौतम और विराट गले मिलते दिखे थे तब कयास लगाए गए थे कि दोनों के बीच सब सही हो गया है।