Breaking News

FIFA World Cup 2022 फुटबॉल के महाकुंभ का ऐसे देख सकेंगे लाइव, जानें यहां

विश्व कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को होने जा रही है। भारत में भी इस फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह फुटबॉल फैंस लाइव देख सकेंगे। अगर आपको अबतक ये नहीं पता चला है कि आप फुटबॉल मैच का लाइव प्रसारण कहां और कैसे देख सकेंगे तो ये खबर पूरी जरुर पढ़ें। गौरतलब है कि पहली बार कतर में होने जा रहे फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह का आयोजन शानदार होने जा रहा है। माना जा रहा है कि फीफा के इतिहास में ये सबसे जानदार उद्घाटन समारोह होगा।
 
इस समय होगा उद्घाटन समारोह
फीफा विश्व कप 2022 के लिए उद्घाटन समारोह 20 नवंबर को किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 इसका प्रसारण किया जाएगा। इस वर्ष उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बयात स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें 60 हजार दर्शकों की मौजूदगी होगी। बता दें कि 20 नवंबर को कतर और इक्वाडोर के बीच में फीफा विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से लगभग दो घंटे पूर्व उद्घाटन समारोह की शुरूआत की जाएगी। समारोह में कतर की संस्कृति, नृत्य आदि को दर्शाया जाएगा। इस समारोह को यादगार और धमाकेदार बनाने के लिए दुनिया के कई दिग्गज कलाकार समारोह में पर्फॉर्मेंस देंगे। माना जा रहा है कि फीफा के अध्यक्ष गिआनी इन्फेंटिनो भी इस समारोह में हिस्सा ले सकते है।
 
इन चैनलों पर आएगा लाइव कवरेज
भारत में फुटबॉल के फैंस वायाकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे। इसके अलावा जिन दर्शकों को हिंदी में फुटबॉल मैचों को देखने का मजा लेना है वो स्पोर्ट्स 18 खेल पर इन्हें देख सकेंगे। बता दें कि इससे पहले सोनी के पास फीफा विश्व कप के प्रसारण के अधिकार थे। 
 
ऐसे देख सकेंगे लाइव उद्घाटन समारोह
भारत में जो फुटबॉल प्रशंसक फीफा विश्व कप का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं वो मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप पर मैच देख सकेंगे। वूट ऐप के जरिए फुटबॉल प्रशंसक मैच देख सकेंगे। इसके अलावा वूट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर भी मैच देख सकते है। जो जियो के यूजर्स हैं वो जियो सिनेमा पर फ्री में मैच देख सकेंगे। यूजर्स को जियो सिनेमा पर अकाउंट खोलना पड़ेगा। इसके बाद यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
 
कुल 32 टीमें लेंगी फीफा में हिस्सा
इस वर्ष फीफा विश्व कप का आयोजन कतर में हो रहा है। यहं कुल 32 टीमें फीफा विश्वकप में हिस्सा लेंगी। फीफा में हिस्सा लेने वाली टीमों को कुल आठ ग्रुप्स में बांटा गया है।
 
इस प्रकार है टीमें
ग्रुप ए- कतर, नीदरलैंड्स, सेनेगल, इक्वाडोर
ग्रुप बी- इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान
ग्रुप सी- अर्जेंटीना, मैक्सिको, सऊदी अरब, पोलैंड
ग्रुप डी- फ्रांस, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, ट्यूनिसिया
ग्रुप ई- स्पेन, जर्मनी, कोस्टारिका, जापान
ग्रुप एफ- बेल्जियम, मोरक्को, कनाडा, क्रोएशिया
ग्रुप जी- ब्राजील, स्विटजरलैंड, सर्बिया, कैमरून
ग्रुप एच- पुर्तगाल, उरुग्वे, घाना, कोरिया रिपब्लिक

Loading

Back
Messenger