Breaking News

वैभव के पांच विकेट से हिमाचल ने ओडिशा की पारी को 191 रन पर समेटा

हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाये जिससे हिमाचल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में मंगलवार को यहां ओडिशा की पहली पारी को 191 रन पर समेट दिया।
वैभव ने 14 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्हें टीम के अन्य तेज गेंदबाजों ऋषि धवन (44 रन पर दो विकेट) और कुमार अभिनय (39 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला।
दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने दो विकेट पर 91 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। स्टंप्स के समय प्रशांत चोपड़ा 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

पच्चीस साल के वैभव ने पारी के नौवें ओवर में सलामी बल्लेबाज अनुराग सारंगी (छह रन) को चलाता करने के बाद 16वें ओवर में अंश राठी (तीन रन) की पारी को खत्म किया।
सलामी बल्लेबाज शांतनु मिश्रा (52 रन) ने एक छोर संभाले रखा था लेकिन दूसरी ओर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। वह टीम के 160 रन के स्कोर पर आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज थे। उनके पवेलियन जाने के बाद टीम ने बाकी के दोनों विकेट जल्दी गंवा दिये।
ग्रुप के अन्य मैचों में कल्याणी में बड़ौदा के ज्योत्सनिल सिंह (85) और प्रियांशु मौलिया (50) की अर्धशतकीय पारियों पर बंगाल के गेंदबाज मुकेश कुमार (50 रन पर तीन विकेट) और आकाश दीप (67 रन पर चार विकेट) भारी पड़े।

दिन का खेल खत्म होते समय बड़ौदा का स्कोर सात विकेट पर 222 रन था।
रोहतक में नगालैंड की टीम हरियाणा के खिलाफ 37 ओवर में 83 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी।
लखनऊ में उत्तराखंड ने अब तक 21 ओवर के खेल में 29 रन पर उत्तर प्रदेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपना दबदबा बनाया है। टीम के लिए दीपक धापोला ने 10 रन देकर दो विकेट लिये है।

Loading

Back
Messenger