Breaking News

तोड़ा जाएगा गाबा का ऐतिहासिक स्टेडियम, भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड

ऑस्ट्रेलिया में कई स्टेडियम हैं, जो कई दशक पुराने में हैं। इनमें ब्रिसबेन का गाबा स्टेडियम भी शामिल हैं। वहीं अब इस ऐतिहासिक स्टेडियम को तोड़ा जाएगा। ये वही स्टेडियम है जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था। लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी। 
रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 2025 में इस स्टेडियम को तोड़ा जाएगा। लेकिन अच्छी बात ये है कि इसी जगह नया स्टेडियम भी तैयार होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, 2032 में ऑस्ट्रेलिया के इसी शहर में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। इसी मेगा इवेंट को ध्यान में रखते हुए इस स्टेडियम को बड़े स्तर पर फिर से नए सिरे से बनाया जाएगा। 
2021 में ब्रिसबेन को ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिली थी। ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर होगा, जहां ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। इससे पहले साल 1956 में मेलबर्न और साल 2000 में सिडनी में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो चुका है। गाबा स्टेडियम को फिर से बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। स्टेडियम के पास एक स्कूल है, उसे रीलोकेट किया जाएगा, जबकि अंडर ग्राउंड ट्रेन की सुविधा भी यहां मिलेगी। 
ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए क्वींसलैंड में सरकार 1.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 15 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी। मौजूदा समय में इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 42 हजार हैं, लेकिन नए सिरे से इसे करीब 50 हजार दर्शक क्षमता वाला बनाया जाएगा। इस स्टेडियम का निर्माण 1895 में किया गया था और ये दुनिया के सबसे पुराने कुछ चुनिंद स्टेडियमों में से एक है।

Loading

Back
Messenger