Breaking News

भारत में आयोजित हो रहा है Hockey World Cup 2023, ऐसे देख सकेंगे लाइव मुकाबले

हॉकी विश्व कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से ओडिशा के भुवनेश्वर में होने जा रही है। दोपहर 1 बजे अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही विश्व कप का रोमांच शुरू हो जाएगा। इसी दिन शाम सात बजे भारतीय टीम स्पेन की टीम के साथ भिड़ते हुए अपने विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज करेगी।
 
जानकारी के मुताबिक विश्व कप के पहले दिन चार मुकाबले खेले जाने है। विश्व कप का रोमांच जो 13 जनवरी से शुरू होगा वो 29 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दिन फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि इस विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे।
 
बता दें कि ग्रुप स्टेज में सभी टीमें आपस में भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में जीत हासिल करने वाली टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एंट्री मिलेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों को क्रॉसओवर मुकाबलों में खेलने का मौका मिलेगा। क्रॉसओवर मुकाबलों में खेल कर जीत हासिल करने वाली टीमों को भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।
 
ये है मैचों का समय
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को होने वाला पहला मुकाबला दोपहर 1 बजे होगा। वहीं इस दिन कुल चार मुकाबले खेले जाने हैं जो दो-दो घंटे के अंतराल पर शुरू होंगे। ये मुकाबला रात नौ बजे तक जारी रहने वाले है। शेड्यूल के मुताबिक 18 और 21 जनवरी को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा।
 
बता दें कि ग्रुप स्टेज में होने वाले भारतीय टीम के सभी मुकाबले शाम सात बजे से शुरू होंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला भी 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ होगा। दोनों टीमें राउरकेला में शाम सात बजे मैदान पर भिड़ने उतरेंगी।
 
यहां देख सकेंगे मुकाबले
हॉकी विश्व कप 2023 के सभी मुकाबलों को दर्शक स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर देख सकेंगे। इन सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी होगी।

Loading

Back
Messenger