Breaking News

Hong Kong Sixes के लिए टीम इंडिया के स्कॉड का ऐलान, रॉबिन उथप्पा को मिली कमान

हॉग कॉन्ग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है जहां रॉबिन उथप्पा को टीम की कमान सौंपी गई है। इस टीम में 7 खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनमें मनोज तिवारी, शाबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव और भरत चिपली को टीम में शामिल किया गया है। ये टूर्नामेंट 1 से तीन नवंबर के बीच हॉग कॉन्ग में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 
भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, हॉगकॉन्ग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात हैं। 

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2024 इस टूर्नामेंट का 20वां सीजन होगा और सात साल के बाद इसकी वापसी हो रही है। पहली बार ये टूर्नामेंट 1992 में खेला गया था, वहीं आखिरी सीजन 2017 में हुआ था जब साउथ अफ्रीका चैंपियन बना था। मैच तीनों दिन सुबह 8.30 बजे से शाम 6 बजे तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए टिकट भी जारी कर दिए गए हैं, जिनकी कीमत पहले दिन 150 डॉलर, दूसरे दिन 250 डॉलर और तीसरे दिन 350 डॉलर है। तीनों दिनों के लिए प्रत्येक टिकट की कीमत 580 डॉलर है। 

Loading

Back
Messenger