Breaking News

T20 World Cup 2024 Live Streaming: मोबाइल में कैसे फ्री में देखें टी20 वर्ल्ड कप? यहां जानें पूरी जानकारी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 1 जून से 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं एक महीना चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में 55 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद नया टी20 चैंपियन मिलेगा। 
वहीं भारतीय समयानुसार पहला मैच 2 जून को डलास के टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में यूएसए और कनाडा आमने-सामने होंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। 
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद हर ग्रुप में दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। 
सुपर 8 की समाप्ति के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम सेमीफाइनल में चौथे स्थान की टीम से भिड़ेगी और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 29 जून को वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी। 
कहां देख सकते हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग यानी मोबाइल पर सीधा प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 
कैसे फ्री में मोबाइल पर देखें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ?
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच आप डिज्नी+हॉटस्टार के जरिए मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं।  डिज्नी ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों को बिना सब्सक्रिप्शन ही फ्री में मोबाइल पर दिखाए जाने का ऐलान किया है। 
 
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लाइव ब्रॉडकास्ट कहां देख सकते हैं?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण यानी लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं। 

Loading

Back
Messenger