Breaking News

एशिया कप से पहले नसीम शाह की चोट ने बढ़ाई बाबर आजम की परेशानी, मुश्किल हो सकती है पाकिस्तान की डगर

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज और फिर एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। इस स्क्वॉड का हिस्सा नसीम शाह भी हैं। लेकिन इन दिनों नसीम चोटिल हैं जो कि पाकिस्तान के लिए एशिया कप से पहले बड़ा खतरा साबित हो सकता है। 
 
वहीं नसीम और बाबर आजम लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा थे। कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम के लिए मंगलवार को हुआ मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला था। कोलंबो स्ट्राइकर्स और गॉल टाइटंस के बीच ये मैच खेला गया था। कोलंबो स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ लंका प्रीमियर में इस टीम का सफर थम गया। वहीं इस मुकाबले में नसीम शाह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए। जिस कारण पाक कप्तान बाबर आजम की मुश्किल बढ़ गई है। 
बता दें कि, 22 अगस्त से पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर 30 अगस्त से एशिया कप में हिस्सा भी लेना है। नसीम को अफगान टीम के खिलाफ सीरीज और एशिया कप में हिस्सा लेना है। लेकिन उससे पहले खबरें आई थीं कि, वो चोटिल होने के कारण लंका प्रीमियर के लीग मैच में नहीं खेल पाए। हालांकि, साथ ही कुछ खबरों के मुताबिक, नसीम की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उनकी चोट बढ़ ना जाए जिस कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। फिलहाल कहा जा रहा है कि वो एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे। 
नसीम शाह पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पेस अटैक के अहम  गेंदबाज बन चुके हैं। ऐसे में अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो उनका एशिया कप में हिस्सा लेना मुश्किल हो जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। 

Loading

Back
Messenger