Breaking News

ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी Nathan Mcsweeney का करियर जसप्रीत बुमराह ने किया खत्म? कहा- मैं टूट चुका हूं…

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद अब मैकस्वीनी का दर्द छलका है। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया है कि अब वह टूट चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत करके दोबारा टीम में जगह बनाएंगे। बता दें कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह युवा सैम कोंटास को बचे दो मुकाबलों में जगह दी है। 
मैकस्वीनी ने चैनल 7 से कहा कि, हां मैं टूट चुका हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मेरा सपना सच हुआ लेकिन उस तरह से नहीं, जैसे मैं चाहता था। लेकिन खेल में ऐसा होता है। मैं कड़ी मेहनत करके अगले मौके के लिए खुद को तैयार करूंगा। 
25 वर्षीय मैकस्वीनी ने पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन पिछली 6 पारियों में उनका स्कोर 10, 0, 39, नाबाद 10, 9 और 4 रहा। उन्हें सीरीज में चार बार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। 
मैकस्वीनी ने कहा कि, क्रिकेट में ऐसा ही है। मौका मिलने पर अच्छा नहीं खेलते हैं तो आपकी जगह सुनिश्चित नहीं है। मैं चूक गया लेकिन अब फिर से मेहनत करके टीम में दोबारा जगह बनाउंगा। 

Loading

Back
Messenger