Breaking News

मुझे उसकी ईमानदारी और साहस पसंद… दिनेश कार्तिक के रिटायमेंट के बाद विराट कोहली ने कही दिल की बात- Video

आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर खत्म हो गया है, उसे एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने हरा दिया। वहीं आरसीबी के सफर के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं अब टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2022 सीजन में कठिन समय में मदद करने के लिए दिनेश कार्तिक का आभार जताया है। दरअसल, शुक्रवार को आरसीबी ने दो क्लीप शेयर कीं। जिसमें एक में कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल के अलावा आरसीबी स्टाफ और खिलाड़ी कार्तिक के करियर के किस्से पेश कर रहे हैं। दूसरी क्लिप में फैंस कार्तिक की तारीफ कर रहे हैं। 
बता दें कि, पहले आरसीबी द्वारा शेयर किए गए पहले वीडियो में विराट कोहली ने कार्तिक की जमकर तारीफ की है। जिन्हें बुद्धिमान व्यक्ति कहा है। कोहली ने कहा कि, मैदान के बाहर, मैंने कार्तिक के साथ कुछ अच्छी और दिलचस्प बातचीत की है। वह बुद्धिमान व्यक्ति हैं। उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई चीजों के बारे में बहुत जानकारी है। मैंने उनरे लाख अपनी बातचीत का पूरा आनंद लिया है। यहां तक कि 2022 के उस फेज में भी जब मेरे लिए आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था। मैं वास्तव में आत्मविश्वास के लिए संघर्ष कर रहा था। कार्तिक मेरे साथ बैठे, मुझे बहुत ईमानदारी से समझाया कि वह चीजों को कैसे देख रहा है। शायद मैं उस तरह से चीजों को नहीं देख रहा था। 
वहीं विराट कोहली ने 16 मैच में 115.98 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे। उन्होंने 2 फिफ्टी भी बनाई थी। कोहली ने कहा कि, इसलिए मुझे उसकी ईमानदारी और किसी के पास जाकर उन चीजों के बारे में बात करने का साहस पसंद है। जो वह महसूस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जब कार्तिक की बात आती है तो ये मेरे लिए सबसे खास बता है और ये एक ऐसी चीज है जिसे मैंने हमेशा उनके बारे में याद रखा है। यही कारण है कि हमारी आपस में बहुत अच्छी बनती है। कार्तिक ने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 36.22 की औसत से 326 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक जडे़। 
कोहली ने अपने और दिनेश कार्तिक की पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है। कोहली और कार्तिक की पहली मुलाकात चैंपियंस ट्रॉफी 2009 के दौरान हुई थी। दोनों दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत के लिए एक साथ खेले थे। कोहली ने कहा कि, पहली बार जब मैं डीके से मिला तो मुझे याद है कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में हम दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे थे। ये पहली बार था जब मैंने दिनेश के साथ चेंज रूप शेयर किया था। मुझे वह बहुत अच्छे लगे। बहुत अति-सक्रिय, भ्रमित व्यक्ति थे। ज्यादातर समय वह हर जगह घूम रहे थे, कभी रुकते नहीं थे। वह दिनेश के बारे में जो मेरी पहली धारण थी। उत्कृष्ट प्रतिभा, देखने में शानदार बल्लेबाज। हालांकि, पहले और आज में ज्यादा फर्क नहीं है बस वो समझदार और काफी शांत होगए हैं। 

Loading

Back
Messenger