Breaking News

पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल का बड़ा दावा, कहा- Virat Kohli की आलोचना करने पर मिली धमकी

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्हें लीग के बाद ऑरेंज कैप से नवाजा गया। लेकिन इस सीजन में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई थी वहीं जब उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई तो उनका स्ट्राइक रेट 154.70 रहा, जोकि उनका सीजन बेस्ट है। इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट मामले को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कोहली की आलोचना करने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। 
कोहली की स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने सीजन के बाद कहा कि कोहली उनके हिसाब से सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। डूल ने कोहली जैसे खिलाड़ी की आलोचना करने के दूसरे पहलू भी बताए। 
वहीं साइमन ने कहा कि, मैं एक अद्भुत खिलाड़ी को देख रहा हूं। एक ऐसा खिलाड़ी जिसे पहले से ज्यादा हावी होना चाहिए था। मैंने यही कहा था, जब उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात हो रही थी। मुझे लगा कि वह आउट होने से डर रहा था क्योंकि उसे इस बात की चिंता थी कि उसके पीछे क्या है, ना कि इस बात कि वह क्या कर रहा है। ये वही बात है जो मैंने बाबर के बारे में कही थी और पाकिस्तान में इस बारे में बात करने के बाद मैंने उससे बात की थी और उसने कहा था कि उसके कोचों ने भी उसे यही बात कही थी। इस साल मुझे कोहली की जो चीज पसंद आई, वह ती छक्के मारने की इनकी इच्छा। 
साइमन ने आगे कहा कि, वह इतना अच्छा है कि उसे आउट होने की चिंता नहीं करनी चाहिए और यही बात मैंने हमेशा कही है। मैंने विराट कोहली के बारे में हजारों अच्छी बातें कही हैं, लेकिन अगर मैं कोई निगेटिव बात करता हूं तो मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती हैं। ये शर्म की बात है। 

Loading

Back
Messenger