आईलीग के कई क्लब नाखुश है कि केरल में उनकी टीम की मौजूदगी वाले सुपर कप के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबलों का सीधा प्रसारण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रसारणकर्ता उनके साथ ‘सौतेला बर्ताव’ कर रहा है।
सुपर कप के मुकाबलों के प्रसारण से जुड़ा मामला अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का विपणन साझेदार एफएसडीएल देखता है जो इंडियन सुपर लीग का आयोजक भी है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क शनिवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से मैचों का सीधा प्रसारण करेगा जबकि फैनकोड ऐप भी मुकाबलों का सीधा प्रसारण करेगा।
बुधवार को हालांकि आईलीग की टीम श्रीनिधि डेक्कन और नेरोका के साथ-साथ गोकुलम केरल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच सुपर कप के क्वालीफाइंग दौर के दो मुकाबलों का सीधा प्रसारण नहीं किया गया। गोकुलम और श्रीनिधि ने अपने मुकाबले जीतकर ग्रुप चरण में जगह बनाई।
गोकुलम के मालिक वीसी प्रवीण ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट का आयोजन एफएसडीएल द्वारा किया जा रहा है और प्रसारण तथा सीधे प्रसारण का मामला पूरी तरह से एफएसडीएल के पास है। हमेशा की तरह हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सोनी पर सीधा प्रसारण नहीं होता तो कम से कम क्वालीफाइंग दौर के मैचों का फैनकोड ऐप पर सीधा प्रसारण किया जा सकता था। जब आप डूरंड कप और संतोष ट्रॉफी के मैच दिखा रहे थे तो सुपर कप क्वालीफाइंग दौर के मैच क्यों नहीं दिखा सकते।’’
एआईएफएफ ने अपनी ओर से कहा कि इस मुद्दे में उसकी कोई भूमिका नहीं है।
एआईएफएफ सूत्र ने कहा, ‘‘प्रसारण के मुद्दे को विपणन भागीदार देख रहे हैं।हमारी यहां कोई भूमिका नहीं है, हालांकि हम क्वालीफायर का सीधा प्रसारण देखना पसंद करते। मैचों का सीधा प्रसारण ग्रुप चरण (आठ अप्रैल से शुरू) से किया जाएगा।’’
सुपर कप केरल के कोझिकोड और मंजेरी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आईएसएल और आईलीग क्लब हिस्सा ले रहे हैं।
सभी 11 आईएसएल टीम और आईलीग चैंपियन टीम राउंडग्लास पंजाब एफसी को प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिला जबकि चार अन्य स्थान क्वालीफायर के माध्यम से भरे जाएंगे।
आईलीग की सात टीमें (जो दूसरे से आठवें स्थान पर हैं) टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में पहुंचने के लिए क्वालीफायर में खेलती हैं। आईलीग में नौवें और दसवें स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग प्लेऑफ खेलती हैं।