Breaking News

कोलंबो में ICC की बैठक में जय शाह पर निगाहें, पाकिस्तान को झटका दे सकते हैं BCCI सचिव

शुक्रवार यानी 19 जुलाई को कोलंबो में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की चार दिन की सलाना बैठक शुरू होगी। इस बैठक के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह पर निगाहें होंगी। बैठक के दौरान इस बात पर गंभीरता से चर्चा हो सकती है कि वह आईसीसी के चेयरमैन कब बनेंगे। फिलहाल न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले इस पद पर हैं। 
आईसीसी की इस बैठक के दौरान अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुए 20 मिलियन यूएस डॉलर लगभग 160 करोड़ रुपये के नुकसान पर बैठक केंद्रित होने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एजीएम के बैठक की 9 एजेंडे में टूर्नामेंट की वित्तीय जानकारी नहीं है। लेकिन इसकी चर्चा पोस्ट इवेंट रिपोर्ट के तौर पर होगी। 
आईसीसी की बैठक के एजेंडे में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम नहीं जाना चाहती। पिछळे दिनों रिपोर्ट्स थीं कि भारत सरकार का रुख नहीं बदला है। बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में ये टूर्नामेंट चाहता है। इसे लेकर पाकिस्तान की ओर से काफी रिएक्शन आए। इस बीच उसके लिएझटके वाली बात ये है कि आईसीसी की बैठक के एजेंडे में ये मुद्दा ही नहीं है। हालांकि, इसके बाद भी इस पर चर्चा हो सकती है। अध्यक्ष के अनुमति से इसे लेकर चर्चा हो सकती है। 
आईसीसी के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी में सभी के लिए दिलचस्पी का एक मुख्य क्षेत्र ये है कि शाह विश्व निकाय की बागडोर कब संभालेंगे। उन्होंने कहा कि, मुद्दा ये नहीं है कि कैसे होगा, मुद्दा ये है कि ये कब होगा। बीसीसीआई सचिव के रूप में उनके पास अभी भी एक साल बचा है भारतीय बोर्ड में उनका कूलिंग ऑफ पीरियड संविधान के अनुसार 2025 में शुरू होगा। हालांकि, अगर उन्हें 2025 में पदभार संभालना है तो बार्कले दिसंबर 2024 से दिसंबर 2026 तक दो साल का अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। 
सूत्र ने कहा कि, एक विचार ये है कि क्या आईसीसी की अध्यक्षता का कार्यकाल दो-दो साल के तीन कार्यकाल के बदले तीन-तीन साल के दो कार्यकाल किया जाए। ऐसा होने पर कुल कार्यकाल 6 साल का हो सकता है। अगर बार्कले का मौजूदा कार्यकाल तीन साल का हो जाता है, तो बीसीसीआई सचिव के जोर पर शाह अपने 6 साल पूरे कर सकते हैं। 2025 में तीन पीरियड में होंगे। फिर 2008 में वह वापस आ सकते हैं और बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं।

Loading

Back
Messenger