Breaking News

IND vs AUS SemiFinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए ऑनफील्ड अंपायर्स के नामों का ऐलान, जानें कौन होगा थर्ड अंपायर?

मंगलवार, 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने ऑन-फील्ड अंपायर्स, थर्ड अंपायर और मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ दुबई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर्स होंगे। इस मैच में माइकल गॉफ थर्ड अंपायर होंगे और मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे। 
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर में होगा। इस मैच में ऑन-फील्ड अंपायर्स श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल होंगे। जोएल विल्सन थर्ड अंपायर होंगे, जबकि रंजन मदुगले इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी होंगे। 
 
IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल 1 के मैच अधिकारी
ऑन-फील्ड अंपायर्स- क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ
थर्ड अंपायर- माइकल गफ
चौथा अंपायर- एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी- एंडी पाइक्रॉफ्ट
SA vs NZ Semifinal 2
ऑन-फील्ड अंपायर्स- कुमार थर्मसेना और पॉल रीफेल
थर्ड अंपायर-जोएल विल्सन
चौथा अंपायर- अहसान रजा
मैच रेफरी- रंजन मदुगले
 

Loading

Back
Messenger