आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट को शुरू होने में अब बस चंद दिन ही शेष हैं। रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, हर्षा भोगले समेत क्रिकेट के कई दिग्गज मेगा टूर्नामेंट में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। वहीं इस लिस्ट में हाल ही में आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है।
आईसीसी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है। टूर्नामेंट का प्रसारण 9 अलग-अलग जगह ससे किया जाएगा। स्टारकास्ट पैनल में रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोन्स, हर्षा भोगले और इयान बिशप हैं।
इस टीम में दिनेश कार्तिक, एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और लिसा स्टालेकर जैसे पूर्व पुरुष और महिला टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन शामिल हैं।
जबकि पूर्व 50 ओवर के वर्ल्ड कप विजेता रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमीज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी आगामी टूर्नामेंट में अपना विशेषज्ञ विश्लेषण देंगे।
इसके अलावा टीम में अन्य बड़े नाम जैसे- डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ, माइकल एथरटन, वकार यूनिस, साइमन डूल, शॉन पोलक, केटी मार्टिन के साथ-साथ प्रसारण में प्रसिद्ध क्रिकेट नाम शामिल हैं। जिनमें एमपुमेलेलो एमबांग्वा, नटाली जर्मानोस, डैनी मोरिसन, अलीसन मिचेल, एलन विल्किन्स, ब्रायन मुर्गाट्रोयड, माइक हेसमैन, इयान वार्ड, अथर अली खान, रसेल अर्नाल्ड, नियाल ओ ब्रायन, कासा नायडू और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन गंगा मौजूद हैं। आईसीसी टीम टी20 विश्व कप की एक एआई की मदद से बनने वाली फीड भी मुहैया करायेगी।
All-star commentary panel 🎙
Some of the biggest names in cricket and broadcasting gather for the ICC Men’s #T20WorldCup 2024 🤩https://t.co/S0a5rU5jfW