Breaking News

आईसीस ने की वर्ल्ड कप 2023 प्राइज मनी की घोषणा, विजेता टीम को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये, यहां जाने पूरी जानकारी

अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्राइज मनी का ऐलान हो गया है। दरअसल, शुक्रवार को आईसीसी ने विश्व कप के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान किया। इसमें विजेता टीम को 1 करोड़ डॉलर यानी करीब 83 करोड़ भारतीय रुपये मिलेंगे। 
ये प्राइज मनी 2025 आईसीसी वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भी समान होगी। दरअसल, आईसीसी ने जुलाई 2023 में साउथ अफ्रीका के डरबन में हुए वार्षिक सम्मेलन के दौरान पुरुषों और महिलाओं दोनों टूर्नामेंट के लिए समान राशि की घोषणा की थी। 
आईसीसी ने मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के विजेता को कुल 1 करोड़ डॉलर की प्राइज मनी से 40 लाख डॉलर यानी करीब 33.18 करोड़ रुपये मिलेंगे। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल के उपविजेता को 20 लाख डॉलर मिलेंगे। 
 

साथ ही ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। जिसमें पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप स्टेड में टीमों को हर जीत के लिए 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के अंत में, जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 100,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। 

Loading

Back
Messenger