Breaking News

T20 World Cup 2024: IND vs PAK मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे घोषित

आईसीसी ने अपनी वार्षिक बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले किए। इसमें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व डे शेड्यूल पेश किया गया। बैठक के दौरान, ये निर्णय लिया गया कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होंगे। 
रिजर्व डे नियम
इसके लिए ग्रुप चरण और सुपर आठ चरण में मैच आयोजित करने के लिए दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम पांच ओवर फेंकने की आवश्यकता होगी। हालांकि, नॉकआउट मैचों में मैच के लिए दूसरी पारी में कम से कम 10 ओवर फेंकने जरूरी होंगे। 
इसके अलावा बैठक में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। 20 टीमों का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 12 स्वचालित क्वालीफायर होंगे। मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा टॉप आठ टीमें स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर लेंगी। शेष स्थान 30 जून 2024 को अगली सर्वोच्च रैंक वाली टीमों द्वारा भरे जाएंगे। 
 
 Stop Clock नियम?
 वहीं आईसीसी ने वनडे और टी20 के लिए नया स्टॉप क्लॉक नियम लागू कर दिया है। आईसीसी के स्टॉप क्लॉक नियम के मुताबिक टी20 और वनडे क्रिकेट में कभी कभी एक ओवर के बाद अगले ओवर करने के लिए टीम के कप्तान और फील्डर ज्यादा समय ले लेते हैं जिससे मैच तय समय पर खत्म नहीं हो पाता है। अब मैच के दौरान अगर एक ओवर फेंकने के बाद अगला ओवर 60 सेकंड के भीतर शुरू नहीं होता तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे।  
 

Loading

Back
Messenger