Breaking News

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायर्स का ऐलान, एक भी भारतीय शामिल नहीं, देखें लिस्ट

अब से कुछ ही दिनों में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट को लेकर एक तरफ सभी 8 टीमें जोरों शोरों से तैयारी कर रही है, तो दूसरी तरफ फैंस भी इंतजार में दिन गिन रहे हैं। वहीं आईसीसी भी इस मिनी वर्ल्ड कप को लेकर अपनी आखिरी तैयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आईसीसी ने बुधवार को इस टूर्नामेंट के लिए ऑफिशियल्स की घोषणा की है। 
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। इसमें एक से एक अनुभवी और दिग्गज अंपायर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
 
आईसीसी ने श्रीलंका के दिग्गज अंपायर कुमार धर्मसेना को फिर से मौका दिया है। धर्मसेना आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट्स में अंपायरिंग कर चुके हैं। धर्मसेना रिकॉर्ड वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। रिचर्ड केटलबोरी भी लिस्ट में शामिल हैं। वे 108 मेंस वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। लिस्ट में पाकिस्तान के अहसान रजा भी शामिल हैं। लेकिन इसमें एक भी भारतीय नहीं हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच ऑफीशियल्स
अंपायर- कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन। 
मैच रेफरी- डेविन बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।

Loading

Back
Messenger