ICC ने महिला क्रिकेट के लिए यूनिलीवर से दो साल के करार की घोषणा की

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘रेक्सोना’ और ‘डव’ सहित यूनिलीवर के ब्रांड के साथ दो साल के ऐतिहासिक करार की घोषणा की जो 2027 के अंत तक महिला क्रिकेट के लिए आईसीसी का पहला व्यावसायिक भागीदार होगा। दुबई में एक ‘क्रियो क्रिकेट उत्सव’ कार्यक्रम के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर घोषित यह करार अपनी तरह की पहली साझेदारी है जो खेल के लिए मील का पत्थर होगी जिसमें आईसीसी और यूनिलीवर खेल को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगी।
महिला क्रिकेट में सभी स्तरों पर विकास हो रहा है जिसमें विशेष रूप से आईसीसी के टूर्नामेंट का विस्तार हो रहा है। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह साझेदारी महिला क्रिकेट के वैश्विक स्तर पर विकास को गति देने की आईसीसी की महत्वाकांक्षा को मजबूत करती है जिसकी शुरुआत भारत में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से होगी। ’’ इस साझेदारी में अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में महिला टी20 विश्व कप, अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप और 2027 में शुरूआती महिला चैंपियंस ट्रॉफी सहित अन्य प्रमुख टूर्नामेंट शामिल होंगे।