Breaking News

ICC Champions Trophy पर आईसीसी बोर्ड की बैठक स्थगित, यहां जानें मीटिंग की नई तारीख

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर शुक्रवार को होने वाली आईसीसी की बैठक स्थगित हो गई है। आईसीसी की बैठक वर्चुअल तरीके से होने वाली थी और इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को लेकर कोई हल निकलने की संभावना थी। भारत के पाकिस्तान में टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम संबंधित समस्याओं को सुलझाने के लिए आईसीसी ने शनिवार को कार्यकारी सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई थी। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल का विरोध कर रहा है। इस दौरान उसने आईसीसी को सलाह दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई अन्य विकल्प ढूंढा जाए। पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि हाइब्रिड मॉडल में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा। 

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि, इस समय हाइब्रिड मॉडल सबसे अच्छा विकल्प है। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट में शामिल सभी पक्ष टूर्नामेंट के हित में समझदारी भरा फैसला लेंगे। भारत और पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करना अच्छा नहीं है। 

आईसीसी के सदस्य पीसीबी को ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बिना चैंपियंस ट्रॉफी की चमक फीकी पड़ जाएगी और सबसे अहम बात ये है कि इससे बड़े पैमाने पर वित्तीय नुकसान होगा। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 

आईसीसी ने भी कई बार कहा है कि वह किसी भी सदस्य बोर्ड से सरकार की सलाह के खिलाफ जाने की अपेक्षा नहीं करता है। पाकिस्तान की स्थिति देश में जारी मौजूदा राजनीतिक विरोध से और कमजोर हुई है। 

Loading

Back
Messenger