Breaking News

इस दिन होगी Champions Trophy 2025 की ओपनिंग सेरेमनी, BCCI रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजेगा?

अगले महीने 19 फरवरी से चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। साथ ही कहा जा रहा है कि, 16 या 17 फरवरी को चैंपियंस ट्ऱॉफी की ओपनिंग सेरेमनी होगी। जिसके लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। इसकी वजह चैंपियंस ट्रॉफी का कैप्टन डे है। दरअसल, आईसीसी इवेंट से पहले सभी टीमों के कप्तान एक जगह इकट्ठा होते हैं और ग्रुप फोटो सेशन होता है। 
सभी कैप्टन का फोटोशूट कहां होगा? अभी तक कुछ कंफर्म नहीं है। लेकिन अगर फोटोशूट पाकिस्तान में होता है तो क्या बीसीसीआई रोहित को वहां भेजने के लिए तैयार होगा? ये सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कैप्टन डे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि, कैप्टन डे के लिए रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। पहले भारतीय टीम की घोषणा होगी और फिर हम कोई फैसला लेंगे। टूर्नामें में आठ टीम हिस्सा ले रही हैं जहां भारत और पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 
राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान ने लंबे मय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से भारत में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली। दोनों टीमों की अब सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट में भिड़ंत होती है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। 

Loading

Back
Messenger