Breaking News

Champions Trophy Points Table: भारत की जीत के बाद देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जिसे उसने 6 विकेट से जीत लिया। इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच से टूर्नामेंट का आगाज हुआ था। फिलहाल, अभी तक ग्रुप ए की टीमों के बीच मुकाबले हुए। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के अलावा ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है। जबकि ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। 
इस समय पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं? रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद पॉइंट्स टेबल कितना बदला है? दरअसल, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं टॉम लेथम की अगुवआई वाली न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 2-2 पॉइंट्स हैं, लेकिन कीवी टीम का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है, जबकि भारत का नेट रन रेट +0.0408 हैं। 
वहीं इस ग्रुप में बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। जबकि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। बहरहाल, आज ग्रुप-बी की 2 टीमें आमने-सामने होंगी। जबकि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेल रही हैं। इन 8 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप-ए में रखा गया है। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के अलावा ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है।

Loading

Back
Messenger