Breaking News

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि, कई ऐसे मुकाबले भी रहे जो बारिश की वजह से धुल गए। इसी की वजह से आईसीसी ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। खबर के मुताबिक अगर सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला बारिश या अन्य किसी कारणों से बाधित होता है तो उस दौरान डकवर्थ लुईस नियम तभी लागू होंगे जब दोनों ही टीमें 10-10 ओवर का मैच खेल चुकी होंगी। आपको बता दें कि पहले यह पांच-पांच ओवरों के खेल के बाद ही लागू हो जाया करता था और उसी के आधार पर फैसला हो हुआ करता था। 
 

कई मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हुए हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को इस बात की आशंका है कि कहीं सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी तो बारिश की वजह से धुल ना जाएं। यही कारण है कि अब आईसीसी ने नियम में बदलाव करते हुए सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है। यानी की सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है और दोनों ही टीमों को 10-10 को ओवर खेलने का मौका नहीं मिलता है तो रिजर्व डे में यह मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल को लेकर एक और फैसला यह है कि अगर रिजर्व डे में भी कोई नतीजा नहीं निकलता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। 
 

अगर बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला धुल जाता है तो दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा। उदाहरण के लिए 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। टी20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को आयोजित होगा। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। अब तक कई मैच बारिश की वजह से इस टूर्नामेंट में धुल चुके हैं। न्यूजीलैंड ग्रुप एक से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि ग्रुप-2 में टॉप पर फिलहाल भारतीय टीम है। 

Loading

Back
Messenger