ICC के इस कदम से गेंदबाजों को होगा फायदा, बल्लेबाज नहीं कर पाएंगे अब अपनी मनमानी
आईसीसी गेंदबाजों के पक्ष में काम करने जा रही है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर औऱ पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने कहा कि, आईसीसी क्रिकेट समिति गेंदबाजों को वाइड पर थोड़ी ज्यादा छूट देने की दिशा में काम कर रही है। इसके पीछे का कारण मोजूदा नियम उन पर बहुत सख्त है, विशेषकर तब जबकि बल्लेबाज आखिरी क्षणों में मूवमेंट करते हैं। वनडे और टी20 में बल्लेबाज गेंदबाज की लाइन और लेंथ को बिगाड़ने के लिए क्रीज पर आखिरी पलों में मूवमेंट करते हैं जिससे अक्सर गेंद वाइड हो जाती है।
पोलाक ने पीटीआई से कहा कि, मैं आईसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा हूं और हम वाइड गेंद पर गेंदबाजों के लिए कुछ और छूट लाने पर विचार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इसको लेकर नियम गेंदबाजों के प्रति बहुत सख्त हैं।
पोलाक ने आगे कहा कि, अगर कोई बल्लेबाज आखिरी मिनट में उछलता है तो ये वास्तव में गेंदबाजों के लिए आदर्श स्थिति नहीं होती है। मुझे लगता है कि एक गेंदबाज को अपने रन अप की शुरुआत में ये जानना जरूरी है कि वह कहां गेंदबाजी कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि, मौजूदा नियमों के अनुसार अगर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से तुरंत पहले बल्लेबाज अपनी जगह बदलता है तो इसमें गेंद वाइड दे दी जाती है। मैं इस नियम में थोड़ा बदलाव चाहता हूं। इस 51 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि गेंदबाजों को रन अप के समय पता होना चाहिए कि उसे कहां गेंदबाजी करनी है।