Breaking News

ICC इवेंट्स का शेड्यूल.. भारत में खेले जाएंगे 2 वर्ल्ड कप, जानें पूरी डिटेल्स

आईसीसी इवेंट्स का शेड्यूल सामने आया है। भारत में अगले साल एक नहीं बल्कि दो वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। साल 2024-2027 के बीच होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स का शेड्यूल सामने आया है। इसमें भारत के पास दो आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी है। वहीं इंग्लैंड को ही आईसीसी ने अगले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी है। पाकिस्तान को अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। 
आईसीसी के अगले चार साल के इवेंट्स की लिस्ट के मुताबिक भारत के पास महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी है। अक्टूबर-नवंबर के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर भारत पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगा। अक्टूबर-नवंबर में ही इस टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाना है। 
आईसीसी के 2024 से 2027 के बीच खेले जाने वाले इवेंट के शेड्यूल के मुताबिक 13 इवेंट्स के मेजबान के नाम सामने आए हैं। पाकिस्तान अगले साल यानी 2025 के पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी केरगा। 2026 में पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी नामीबिया और जिम्बाब्वे मिलकर करेंगे। जबकि 2027 पुरुष वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की मेजबानी में होगा। 2027 में नेपाल को बांग्लादेश के साथ मिलकर महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है।

Loading

Back
Messenger