Breaking News

ICC हॉल ऑफ फेम में एलिस्टर कुक और एबी डिविलियर्स के साथ इस भारतीय दिग्गज को मिला मौका, टेस्ट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी कायम

बुधवार को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के एलिस्टर कुक के अलावा भारत की दिग्गज खिलाड़ी नीतू डेविड को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। नीतू डेविड भारत की सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। 
नीतू डेविड दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उनसे पहले डायना एडुल्जी को साल 2023 में ये सम्मान दिया गया था। आईसीसी ने नीतू डेविड को क्रिकेट मैदान और उसके बाहर खेल को लेकर दिए गए उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया। 
इस स्पिनर ने भारत के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरी भारतीय हैं। वहीं वह पहली भारतीय गेंदबाज थी जिन्होंने वनडे में 100 विकेट अपने नाम किए। डेविड ने 10 टेस्ट में 41 और 97 वनडे में 141 विकेट अपने नाम किए हैं। 

Loading

Back
Messenger