Breaking News

ICC ने इस श्रीलंकाई क्रिकेटर के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, लगाया एक साल का बैन

श्रीलंका के क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड के उल्लघंन में एक साल का बैन लगाया है। इस दौरान वह 6 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे। जयविक्रमा पर ये प्रतिबंधा आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार करने के बाद लगाया गया है। जयविक्रमा ने संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 के उल्लंघन की बात स्वीकार की है। 
ACU द्वारा की जा रही किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना जिसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छिपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है, जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और या जो सबूत हो सकता है या भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के सबूत की खोच का कारण बन सकता है। 
जयविक्रमा ने आखिरी बार 2022 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने पांच टेस्ट, पांच वनडे और इतने ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन 15 मैचों में उन्होंने कुल 32 विकेट चटकाए हैं। 
बता दं कि, जयविक्रमा पर लगे आरोप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग से संबंधित हैं। आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के साथ समझौते में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 1.7.4.1 और 1.8.1 के अनुसार काम किया। 

Loading

Back
Messenger